शहीद मनीष विश्वकर्म के अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
घातक रिपोर्टर, राजेन्द्र यादव, राजगढ़।
आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा को आज उनके गृह नगर खुजनेर मे उमड़े भारी जनसैलाब के बीच अन्तिम विदाई दी गई। वन्दे मातरम, भारत माता की जय के नारों से पुरा नगर गुंजायमान हो उठा। मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर भोपाल से खुजनेर के लिए रवाना होने की सुचना मिलते ही रास्ते में जगह-जगह शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा। रास्ते में श्यामपुर, कुरावर, नरसिंहगढ़, बोडा, पचोर, जगह-जगह पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, ने खुजनेर पहुंचकर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैना की टुकड़ी ने सलामी दी और शहीद का पूरे सम्मान के साथ मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार किया गया। शहीद के बड़े भाई ने उनका अन्तिम संस्कार किया इस दौरान सांसद रोडमल नागर, विधायकगण, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।