नगर सुल्तानपुर को मिली राहत 

नगर सुल्तानपुर को मिली राहत 


घातक रिपोर्टर, प्रदीप राजपूत, सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर नगर के वार्ड क्रमांक 13 मे कोरोना के एक पुरुष पोसिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कम मच गई थे। स्वास्थ्य विभाग एव तहसील प्रशासन ने तत्काल एरिया को सील कर कॉरेन्टीन बना दिया था। इसी के तहत दिनाक 24 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 एव 14 के 50 लोगो के सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया था। हाल ही मे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ओबेदुल्लागंज डॉक्टर अरविंद चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सैम्पल को नेगेटिव पाया है।