किसानो ने सोयाबीन की फसल खराब होने के सम्बन्ध में कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानो की सोयाबीन की फसल हुई चौपट, किसान परेशान
घातक रिपोर्टर, ईश्वर सिंह, सोनगरा आगर-मालवा।
आगर मालवा जिले के किसानो पर बरसा आपात का कहर अन्नदाता रो रहा हे खून के आंसू आप को बता दे की आगर मालवा के किसानो की सोयाबीन की फसल में पीला रोग लग गया हे जिसके कारण किसानो की पूरी फसल चौपट हो गयी जिससे किसान परेशान किसान काट रहे हे सरकारी कार्यालयों के चक्कर उनको आशा हे की शायद कोई उनकी पुकार सुने और उन्हें कुछ राहत राशि मिले लेकिन अधिकारी और नेता कोई भी इन किसानो की सुध नहीं ले रहे हे आज गुरुवार को ग्राम सालरी के किसानो ने आगर एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापम सौंपा और ज्ञापम में जल्द से जल्द सोयाबीन की फसल का सर्वे करवाने की मांग की।