भारतीय किसान संघ के बैनर तले कई किसानों ने सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के बैनर तले कई किसानों ने सौपा ज्ञापन


मौसमी बीमारियो के कारण नष्ट हुई सोयाबीन आदि खरीफ फसलों के सर्वे एवं आर्थिक सहायता देने के संबंध में सौपा ज्ञापन



घातक रिपोर्टर, ईश्वर सिंह, सोनगरा आगर-मालवा।
भारतीय किसान संघ की ब्लॉक इकाई नलखेड़ा के बैनर तले गुरुवार को तहसील क्षेत्र के कई ग्रामो के सैकड़ो किसानों ने तहसीलदार संजीव सक्सेना को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबंधी ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि नलखेड़ा क्षेत्र के कई गाँवों में सोयाबीन की मुख्य फसल मौसमी बिमारियों के कारण नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुकी है जिसकी वजह से किसानों को फसल लागत भी नही मिलने की आशंका है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के सभी किसानों को निकट भविष्य में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा एवं अपनी आजीविका चलाने के लिये परेशानियों होगी। इसके अलावा भारतीय किसान संघ ब्लॉक इकाई नलखेड़ा के पदाधिकारियों ने मौसमी बिमारियों के कारण नष्ट हुई सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराकर शासन के नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाने, खरीफ वर्ष 2018-19 में शासन की भावांतर योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को अंतर की राशि 500 रुपये प्रति क्विंटल तत्काल प्रदान की जाने, रबी विपणन वर्ष 2018-19 में सरकार द्वारा घोषित 165 रुपये प्रति क्विंटल गेहूँ का बोनस तत्काल किसानों को प्रदान किया जाने, खरीफ वर्ष 2019-20 में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की फसल बीमा क्लेम राशि तत्काल किसानों को प्रदान की जाने आदि बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही की माँग ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से करते हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। इस दौरान क्षेत्र के कई किसान हाथो में नष्ट हुई फसलो को लेकर तहसील कार्यालय परिसर में उपस्थित रहे।